Highlights

देवास

कालीचरण की रिहाई की मांग, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, रिहा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

  • 01 Jan 2022

देवास। गांधी जी पर टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को रिहा करने की मांग उठने लगी है। शुक्रवार को आजाद सावरकर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने एबी रोड सयाजी द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर तहसीलदार पूनम तोमर को ज्ञापन सौंपा।
सड़क पर बैठने से गाडिय़ों की लगी लंबी कतार
कालीचरण की रिहाई का मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता एबी रोड पर धरने पर बैठ गए। सड़क जाम होने से एबी रोड पर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता बड़े आंदोलन की चेतावनी भी देते रहे।
महाराज को रिहा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
आजाद सावरकर सेवा समिति और अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर महाराज को रिहा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ रायपुर में अपमानजनक भाषा का उपयोग किया था।