Highlights

छतरपुर

कालीचरण महाराज गिरफ्तार,  मप्र के खजुराहो में किराए के कमरे में छिपे थे, मोबाइल कर लिए थे बंद

  • 30 Dec 2021

छतरपुर। राष्ट्र्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को गुरूवार की सुबह 4.30 बजे रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहों से गिरफ्तार कर लिया है। वे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहों में बागेश्वरी धाम के पास एक किराए का कमरा लेकर छिपे थे। उन्होंने अपने सभी मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए थे।
जानकारी के अनुसार देर रात रायपुर पुलिस की टीम छतरपुर पहुंची। यहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने के बाद छतरपुर और रायपुर पुलिस ने एक साथ खजुराहो के चर्चित धर्मस्थल बागेश्वरी धाम के पास एक कमरे पर सुबह करीब 4.30 बजे छापा मारा। इसके बाद यहां से कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करके रायपुर पुलिस बाबा को लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गई है। जिस समय यह कार्रवाई की गई, पूरा क्षेत्र गहरी नींद में था, इस कारण बाबा और उसके कुछ समर्थकों को इसकी भनक तक नहीं लगी। साथ ही किसी प्रकार के विरोध का भी सामना नहीं करना पड़ा। सूत्रों की माने तो यह पूरी कार्रवाई एक धर्मस्थल पर की गई है, मगर पुलिस अधिकारी उसे खजुराहो के एक होटल से पकडऩा बता रही है। रायपुर के एएसपी अभिषेक महेश्वरी ने इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया है कि बाबा कालीचरण को खजुराहो के एक होटल से गिरफ्तार करके रायपुर लाया जा रहा है। उसे आज ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। बाबा पर रायपुर पुलिस ने धारा 294, 505बी, 294ए, 163ए आइपीसी के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
धर्म संसद में की थी अभद्र टिप्पणी
कालीचरण महाराज ने रायपुर में आयोजित धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। धर्मसंसद के आयोजकों में से प्रमोद दुबे की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के अगले दिन कालीचरण महाराज ने एक नया वीडियो जारी किया था। वीडियो में कहा था कि में एफआइआर से डरने वाला नहीं हूं। फांसी पर भी चढ़ा दिया जाएगा तो मैं अपनी बात पर अड़ा रहूंगा।