इंदौर। रेडिएंट कॉलेज में सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर खुदकुशी ेके कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रुपराम नगर में रहने वाले दिव्यांशु पिता रामनरेश यादव ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या के दौरान वह घर पर अकेला ही था,उसका क प्यूटर आन था। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है उससे आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताते हैं कि उसने पिता से सिटी बस का पास बनवाने के लिए 300 रुपए मांगे थे। वह अपने दोस्त के साथ कलेक्टर आफिस जाने वाला था लेकिन वह घर से नही निकला और उसी दौरान उसने फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने के दौरान वह घर पर अकेला था,उसकी मां शहर के बाहर गई थी।
आत्महत्या करना कायरों का काम है
परिजनों का कहना था कि दो दिन पहले एक युवती ने फांसी लगा ली थी तो उसने कहा था कि आत्महत्या करना कायरों का काम है। उसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है। उसकी डिटेल निकलवाकर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
सब्जी व्यापारी ने भी की खुदकुशी
उधर, मल्हारगंज इलाके में मंगलवार की सुबह एक सब्जी कारोबारी की लाश नाले की जाली पर फंदे से लटकी हुई मिली उसने खुदकुशी क्यों की है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचकुइया के पीछे भूतेश्वर पुल के नाले की जाली पर एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। तुरंत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे एवं लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान प्रहलाद निवासी समाजवादी इंदिरा नगर के रूप में हुई है। वह सब्जी बेचने का काम करता था। साथ ही लोडिंग गाड़ी भी चलाता था।
बुजुर्ग ने किया जान देने का प्रयास
इधर मल्हारगंज थाना क्षेत्र के ही जिंसी इलाके में रहने वाले बुजुर्ग हेमंत पिता कस्तूरचंद ने भी फांसी लगा ली। हालांकि उन्हें परिवार वालों ने बचा लिया। उनका बेटा राहुल उन्हें इलाज के लिए हम अस्पताल लेकर पहुंचा था।
इंदौर
कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
- 27 Apr 2022