Highlights

इंदौर

कॉलेज की बाउंड्री तोड़ परिसर में घुसी कार, बाइक चालक को बचाने के दौरान हादसा

  • 26 Nov 2024

इंदौर। महू मानपुर रोड पर आने वाले डोंगरगांव में स्थित शासकीय भेरूलाल पाटीदार कॉलेज की बाउंड्री वॉल तोड़ कर एक कार परिसर में जा घुसी।
घटना सोमवार दोपहर 2.30 बजे करीब की है। यहां मौजूद लोगों ने बताया कार बाउंड्री वॉल में घुसते ही तेज आवाज आई मौके पर कॉलेज के विद्यार्थी और शिक्षक मौके पर पहुंचे तो देखा कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। वही कार के एयर ब्रेक भी खुल गए थे।
फिलहाल घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। गनीमत यह भी रही जिस समय हादसा हुआ उस समय बाउंड्री वॉल के पीछे कोई मौजूद नहीं था। कार चालक के अनुसार सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार आ रहा था, जिसे बचाने के चक्कर में यह घटना हुई हैं।