इंदौर। परदेशीपुरा में एक छात्रा ने छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज कराया है। छात्रा रिश्तेदार के यहां एक साल पहले पढ़ाई के लिए आई थी। करीब एक माह से उसे आरोपी ने अलग-अलग तरीके से बैड टच कर परेशान कर रहा था। हरकतों से परेशान होकर रिश्तेदार पत्नी को पूरे मामले में शिकायत की। बाद में मां को कॉल कर बताया। मां के इंदौर आने के बाद शनिवार को मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, निजी कॉलेज से फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही 20 साल की छात्रा की शिकायत पर उसके रिश्तेदार इन्द्रजीत पर छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। छात्रा ने शिकायत में बताया कि वह बाहर की रहने वाली है। एक साल से पढ़ाई को लेकर इंदौर में अपने रिश्तेदार के घर आकर रुकी थी। जब इंदौर आई तब रिश्तेदार इन्द्रजीत उसे बेटा कहकर बुलाते। लेकिन 15 दिनों से उनके व्यवहार में बदलाव आ गया। उनकी पत्नी घर से बाहर जाती तो कहते कि तुम मेरा बहुत ध्यान रखती हो। तुम बहुत अच्छी लगती हो। छात्रा ने पुलिस को बताया कि 4 दिन पहले की बात है। इन्द्रजीत आॅफिस से जल्दी घर आ गए। आते ही उन्होंने गले लगाया और गाल पर बुरी तरह से बेड टच किया। तब उन्हें धक्का दिया। चिल्लाया और इस तरह की हरकत करने से रोका। तो वह माफी मांगने लगे। तब उन्होंने कहा कि यह बात पत्नी को मत बताना। अगर यह बात उसे पता चली तो झगड़े होगे। हमारे बेटे की जिंदगी खराब होगी। इन सब कारणों से उनकी पत्नी को कुछ नही बताया। इसके बाद फिर हरकत की। इन्द्रजीत की पत्नी को पूरी बात बताई। इस बात पर दोनों का झगड़ा हुआ। इन्द्रजीत घर से चले गए। उनकी पत्नी ने मामा को जानकारी दी। इसके बाद मां को कॉल किया। वह शनिवार शाम को घर पहुंची और उन्हें पूरी घटना बताने के बाद थाने आकर केस दर्ज कराया।
इंदौर
कॉलेज स्टूडेंट को रिश्तेदार ने किया बैड टच
- 11 Nov 2024