इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले स्टूडेंट्स के बीच गुरूवार देर रात चाकूबाजी हो गई। इस हमले में तीन छात्रों को चोट आई है। इसके एक पार्षद का बेटा भी है। पुलिस ने सभी को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजकर दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पलासिया पुलिस के मुताबिक राज अवाड़ा, हर्षल गोहर और वरूण शर्मा पर हरि नागेश्वर, देव और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया था। बताया जाता है कि रात में तीनों को बात करने के लिए बुलाया और मारपीट करते हुए चाकू निकाले।
परिवार के मुताबिक हरी नागेश्वर एक छात्रा का पीछा करता है। इसको लेकर राज और उसके साथियों ने आपत्ति ली थी। मामले में कॉलेज में ही उनके बीच समझौता हो गया था। लेकिन मोबाइल पर कहासुनी बढ़ गई। इसके बाद रात में दोनों पक्षों का आमना सामना हो गया था।
इंदौर
कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच चले चाकू, छात्रा से बात करने को लेकर हुई थी कहासुनी
- 20 Oct 2023