इंदौर । श्रीमंत महाराज तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के चुनावों की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। दो साल से चुनाव टल रहे थे। बीते दिनों राखी, गणेशोत्सव और पर्यूषण के कारण भी चुनाव कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया। आखिरकार चुनावों की प्रक्रिया 22 सितंबर से नामांकन पत्र वितरण के साथ शुरू होगी। पांच अक्टूबर को मतदान होगा। करीब 30 वर्षो बाद क्लाथ मार्केट में ऐसे व्यापारियों को सदस्यता भी दी जा रही है जो अनरजिस्टर्ड श्रेणी (जीएसटी) के हैं।
क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के चुनाव संपन्न करवाने के लिए श्री वैष्णव ट्रस्ट के पुरुषोत्तमदास पसारी और रामेश्वर मूंदड़ा को चुनाव संयोजक बनाया गया है। बुधवार सुबह यानी 22 सितंबर से नामांकन पत्र मिलना शुरू होंगे और 23 सितंबर शाम सात बजे तक चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार नामांकन फार्म ले सकेंगे। 24 को नामांकन दाखिल होंगे। 25 को नामांकन की जांच के बाद सूची प्रकाशित की जाएगी। 27 सितंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 को अंतिम सूची प्रकाशित होगी और पांच अक्टूबर को मतदान होगा।
इंदौर
क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के चुनाव के लिए आज से नामांकन, कल मतदान
- 22 Sep 2021