Highlights

इंदौर

काल्पनिक लड़की बन पत्नी ने सोशल मीडिया पर चेटिंग कर पति की करतूतो का किया खुलासा।

  • 02 Sep 2021

आरक्षक पति के  कई लडकियो से है सम्बंध।
इंदौर,एक पत्नी ने अपने आरक्षक पति पर गंभीर आरोप लगाये है,आरक्षक की पत्नी के मुताबिक अपने पति की करतूतों को उजागर करने के लिए उसने काल्पनिक लड़की बन सोशल मीडिया परअपने आरक्षक पति से की चेटिंग। चेटिंग में आरक्षक  दूसरी लड्की समझ  करता रहा अश्लील बातें। काल्पनिक लड्की द्वारा पत्नी का नाम पूछने पर भी किसी और लड़की का नाम बताया।  पति की ऐसी गंदी करतूतों से तंग आकर पत्नी ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है।
पत्नी के अनुसार अपने आशिक मिजाज पति जो पुलिस विभाग में एसपी ऑफिस पलसिया पर पदस्थ है की चेटिंग भी सबूत के तौर पर दी है। आरक्षक की पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसके आरक्षक पति कई महिलाओं से अनैतिक संबंध रखते है और उसके साथ आए दिन मारपीट करते है, जिसकी शिकायत वह महिला थाने पर कर चुकी है, पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। पति के अन्य संबध रखने के  कारण ही पत्नी द्वारा काल्पनिक लड़की बन सोशल मीडिया पर चेटिंग की गई जिसमें आरक्षक द्वारा अश्लील बाते की गई जिसकी शिकायत पीड़िता पत्नी द्वारा डीआईजी को की गई है। डीआईजी मनीष कपूरिया ने पीड़िता को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।