बाइक सवार ने रेस्टोरेंट पर आकर किया पथराव,पुलिस ने दर्ज किया केस
इंदौर। संयोगितागंज पुलिस ने एमआईसी मेंबर को धमकी देने के मामले में एक बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने पहले रेस्टोरेंट पर आकर पथराव किया। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने संदेह के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ कारवाई की है। अफसरों ने आरोपी के हिरासत में रहने की बात कही है। संयोगिगंज पुलिस के मुताबिक एमआईसी मेंबर मनीष मामा को धमकाने के मामले में कोशल्यापुरी नवलखा में रहने वाले जीतू नाम के बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मनीष मामा के यहां से मिली शिकायत में उन्होंने बताया कि पारसी मोहल्ला के यहां उनकी पुश्तैनी दुकान है। जिसमें परिवार के मेंबर को रोककर मनीष मामा का पता पूछा ओर फिर पथराव किया। इसके बाद आरोपी ने कहां कि बहुत मनीष मामा को काला बाजारी रोकने का शौक आ रहा है। उसे बताते है। जिसके बाद आरोपी का पीछा किया तो वह भाग गया। उसकी पहचान जीतू के रूप में हुई। पुलिस मामले में जांच कर कर रात में ही आरोपी को हिरासत में लेने की बात कही है। उससे पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
कालाबाजारी रोकने वाले एमआईसी मेंबर को धमकी
- 18 Jan 2024