Highlights

इंदौर

कालाली में घुसे चोर

  • 19 Jun 2021

सर्वहारा नगर में रहने वाले संजीव पिता किशनलाल जायसवाल ने लसूडिय़ा पुलिस को कलाली में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। संजीव ने बताया कि एमआर-11 स्थित कलाली को रात में बंद करके गए थे। सुबह आकर देखा तो गल्ले में रखे रुपये नहीं थे। बदमाश चद्दर तोड़कर आए और वारदात कर गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ट्रक बैटरी चुराई
चंदननगर थाने के नजदीक खड़े ट्रक के कांच फोड़ कर बदमाश बैटरी निकाल कर ले गए। गाड़ी मालिक का कहना है कि अक्सर सड़क पर खड़ी गाडिय़ों में इसी तरह की वारदातें होती है। पुलिस को इलाके में रहने वाले सादिक मंसूरी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी गाड़ी नंबर एमपी 09 केडी 7665 बीती रात चंदन नगर थाने के नजदीक सर्विस रोड पर खड़ी कर दी थी। वह अक्सर गाड़ी वही खड़ी करते हैं। देर रात किसी बदमाश ने गाड़ी के कांच फोड़े और उसकी बैटरी भी निकाल ली। सादिक का कहना है कि नजदीक ही तोल कांटे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उन्होंने कैमरे भी चेक किए लेकिन अंधेरे की वजह से बदमाशों का चेहरा नजर नहीं आ पाया। उन्होंने मामले की शिकायत थाने में करवाने की भी कोशिश की है।