इंदौर। देपालपुर में भाजपा और मनोज पटेल के समर्थक कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ उतर आए हैं। समर्थकों ने रविवार को विजयवर्गीय का पुतला जलाया। इनका कहना है कि दो दिन पहले इंदौर भाजपा कार्यालय में विधायकों का सम्मेलन था। वहां सभी 9 विधायक मौजूद थे। इस दौरान मंच से कैलाश विजयवर्गीय ने विशाल पटेल के लिए कह दिया था कि इस चुनाव में मनोज पटेल जैसे विधायक भी जीत गए हैं।
विजयवर्गीय के इस बयान को तंज मानते हुए सभी विधायक ताली बजाकर हंसने लगे थे। यह बात अब समर्थकों के दिल में चुभ गई। इसी बात से नाराज समर्थक रविवार शाम गौतमपुरा के गांधीनगर चौक स्थित मनोज पटेल के कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और कैलाश विजवर्गीय का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे।
पुतला दहन मनोज पटेल के समर्थक राजू जाट के नेतृत्व में किए जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पुतला दहन करने के लिए मनोज पटेल 200 समर्थक थे। घटना को लेकर जब विधायक मनोज पटेल से टेलीफोन पर चर्चा करने का प्रयास भी किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया।
इंदौर
कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका, बीजेपी विधायक मनोज पटेल के समर्थकों में बयान से आक्रोश
- 01 Jan 2024