Highlights

इंदौर

कैलाश विजयवर्गीय ने विष्णु प्रसाद शुक्ला को किया नमन

  • 03 Nov 2023

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. विष्णु प्रसाद शुक्ला की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा बड़े भैया हमेशा अपने सिद्धांतों के लिए जाने जाते थे। वे विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांत, राष्ट्रवाद एवं पार्टी धर्म पर अडिग रहे। तत्कालीन कांग्रेस शासन में उन्हें आर्थिक एवं मानसिक तौर पर परेशान किया गया, फिर भी वे भाजपा के एक अभेद्य स्तंभ के रूप में खड़े रहे। कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के लाखों कार्यकतार्ओं के प्रेरणास्रोत बड़े भैया की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा- मुझे गर्व है कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय के कांग्रेसी प्रतिद्वंदी संजय शुक्ला विष्णु प्रसाद शुक्ला के पुत्र हैं।