सागर। रहली क्षेत्र में ग्राम बरखेड़ा सिकंदर में लल्ला महुना रोड पर एक किसान के घर के सामने लगे गोबर के ढेर पर बोरी में भरा काले हिरण का कटा हुआ सिर मिला है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काले हिरण के कटे हुए सिर को जब्त किया है। डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए है। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना के अनुसार नौरादेही वन मंडल और दक्षिण वन मंडल की संयुक्त टीम रात्रि गश्त कर रही थी। तभी टीम को मुखबिर से काले हिरण का शव पड़ा होने की सूचना मिली। खबर मिलते ही वन विभाग की टीमें ग्राम बरखेड़ा सिकंदर पहुंची। जहां एक किसान के घर के सामने लगे गोबर के ढेर पर बोरी मिली। बोरी खोलकर देखी तो उसमें काले हिरण का कटा हुआ सिर था। मामले की गंभीरता को देख टीम ने सागर से डॉग स्क्वाड को बुलाया। डॉग स्क्वाड से क्षेत्र की सर्चिंग कराई गई और मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए गए। मामले में वन विभाग की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
दक्षिण वन मंडल के रेंजर प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। जहां काले हिरण का कटा हुआ सिर मिला है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।
सागर
काले हिरण का कटा सिर- घर के बाहर गोबर के ढेर पर बोरी में पड़ा था हिरण का सिर, वन विभाग ने किया जब्त
- 02 Mar 2022