Highlights

खेल

कोलकाता को सनराइजर्स ने सात विकेट से हराया

  • 16 Apr 2022

आईपीएल 2022 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को सात विकेट से हरा दिया है। केन विलियमसन की अगुआई वाली एसआरएच की यह सीजन की लगातार तीसरी जीत है। वह अब अंक तालिका में दिल्ली से ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद ने कोलकाता के 176 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर और 13 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 71 बनाए तो वहीं एडेन मार्करम 68 रन बनाकर नाबाद रहे।