कल सभी निजी-सरकारी ओपीडी बंद रहेगी
इंदौर। कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर इंदौर के जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है। जूडॉ ने शुक्रवार सुबह एमवाय अस्पताल के मेन गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं ने हत्यारों को फांसी दो, वी वांट जस्टिस, प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हाय-हाय के नारे लगाए।
इंदौर डॉक्टर हडताल अपडेटेमजूडा अध्यक्ष डॉ. नयन जैन ने बताया कि यहां 700 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हडताल पर हैं। जूनियर डॉक्टर रुटिन काम नहीं कर रहे हैं। हमें सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों का भी समर्थन है।
जूनियर डॉक्टर्स और आईएमए ने एमवाय अस्पताल के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 2 बजे तक इमरजेंसी केस ही देखेंगे। शाम 7 बजे कैंडिल मार्च निकालेंगे।
बता दें सोमवार से एमजीएम मेडिकल कॉलेज और एमवायएच के डॉक्टर सिर्फ इमरजेंसी केस में इलाज कर रहे हैं। बुधवार शाम को मांगों पर कार्रवाई के आश्वासन पर जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल से लौटने पर सहमति जताई थी। लेकिन बुधवार रात कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों के साथ हुई हिंसा के बाद अब आंदोलन और तेज हो गया। देर रात प्रदर्शनकारियों के साथ हुई हिंसा के बाद इंदौर में मध्य प्रदेश जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने गुरुवार को एमजीएम डीन को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्र के नाम ज्ञापन सौंप कर सभी रूटीन चिकित्सा कार्य बंद करने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर द्वारा केवल इमरजेंसी सेवाएं दी जाएंगी। आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर अग्र आंदोलन करने की बात कही है।
इन मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन
1. उचित सबूतों के साथ अगले 48 घंटों के भीतर सभी दोषियों की गिरफ्तारी हो।
2. लिखित माफी और उच्च अधिकारियों (पूर्व प्राचार्य, एमएसवीपी, छात्र मामलों के डीन, एचओडी, चेस्ट मेडिसिन, सहायक) के इस्तीफे का आदेश हो।
3. स्थल को तुरंत सील करने का आदेश दें।
4. मुआवजे की घोषणा की जाए।
5.सभी मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त सुरक्षा के उपाय हो।
6. कोलकाता पुलिस द्वारा मेडिकल छात्रों और जूनियर डॉक्टरों पर किए गए हमले के लिए सार्वजनिक माफी।
इंदौर
कोलकाता रेप-मर्डर केस का इंदौर में विरोध, एमवायएच में जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद किया
- 16 Aug 2024