गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- बच्चों को रेगुलर फ्लाइट के जरिए लाएंगे
भोपाल। मणिपुर हिंसा के बीच फंसे छात्रों को कोलकाता के रास्ते मध्यप्रदेश लाया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि छात्रों को कोलकाता से रुटीन फ्लाइट के जरिए लाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह से बात की है।
गृहमंत्री के मुताबिक, मणिपुर में मध्यप्रदेश के 20 लोग हैं, 12 के नंबर मिल गए हैं। हम भी बच्चों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ बच्चों ने आने की स्वीकृति दी है, कुछ बच्चों का कहना है कि हम सुरक्षित हैं। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मणिपुर में पढ़ रहे प्रदेश के छात्रों से की फोन पर बात की है। चौहान ने कहा कि बच्चे सुरक्षित हैं। उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय संपर्क में हैं।
इन छात्रों में शिवपुरी के करैरा निवासी मनोज पाल भी फंसे हुए हैं। मनोज नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इंफाल के बॉयज हॉस्टल नंबर दो में रहते हैं।
खंडवा शशिभान तिवारी, शिवम राय, हर्ष राव
खरगोन शिल्पा सोनी
बैतूल आलोक राय, सचिन आर्या
इंदौर अजय पाल, करन कुंतल
ग्वालियर हर्षित वर्मा, हर्ष सिंह
जबलपुर सुयश पटेल
शिवपुरी मनोज पाल
सिंगरौली ऋतिक मिश्रा
हिंसा के बीच मप्र के छात्र भी फंसे हुए हैं। पहले जानकारी आई कि मप्र के 13 छात्र मणिपुर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में फंसे हुए हैं। मिली जानकारी में मप्र के 21 छात्रों के मणिपुर में फंसे होने की जानकारी सामने आ चुकी है। दैनिक भास्कर से चर्चा में मणिपुर में फंसे धार के धरमपुरी तहसील के रहने वाले नंदकिशोर यादव सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कॉलेज आॅफ एग्रीकल्चर से बीएससी एग्रीकल्चर के स्टूडेंट हैं।
सिंधिया ने ली जानकारी-
नंदकिशोर ने बताया कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आॅफिस से हमारे पास फोन आया था उन्होंने पूरी जानकारी ली है। हालांकि अभी तक ये तय नहीं हैं कि हम अलग-अलग जगहों पर फंसे छात्रों को कब और कैसे एयरलिफ्ट कर मप्र वापस ले जाएंगे।
भोपाल
कोलकाता होकर मध्यप्रदेश पहुंचेंगे मणिपुर में फंसे स्टूडेंट
- 09 May 2023