कुछ महीने पहले कोविड-19 संक्रमण का सामना कर चुकीं टीवी ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बताया है, "कोविड-19 से रिकवरी के बाद मेरा वज़न 7 किलोग्राम बढ़ गया था जिससे मैं काफी परेशान हो गई थी और मेरा आत्मविश्वास भी कम हो गया था।" उन्होंने आगे कहा, "वज़न का संबंध सबसे पहले आपकी सेहत से होना चाहिए, ना कि लुक्स से।"
मनोरंजन
कोविड-19 संक्रमण से रिकवरी के बाद मेरा वज़न 7 किलो बढ़ गया : रुबीना
- 08 Sep 2021