नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए कई देशों के खिलाड़ी खेलों के महाकुंभ में भाग लेने के लिए जापान पहंच रहे हैं। ऐसे में सर्बिया की नौकायन टीम भी जापान पहुंची। लेकिन ये टीम का दुर्भाग्य था कि जापान पहुंचने के बाद उनका एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया। ये घटना ऐसे वक्त हुई है जब टोक्यो ओलंपिक की शुरूआत होने में सिर्फ तीन हफ्ते का समय बाकी है। सर्बिया की टीम के खिलाड़ी की कोरोना संक्रमित होने की जानकारी जापानी एजेंसी क्योडो ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, सर्बिया की नौकायन टीम के कोरोना संक्रमित पाए गए खिलाड़ी को टोक्यो के हानेदा एयरपोर्ट पर पृथकवास में भेज दिया गया है, इसके अलावा चार और खिलाड़ी जो उसके साथ यात्रा कर रहे थे उन्हें भी एयरपोर्ट के करीब अलग कर दिया गया। उनका मध्य जापान के नांटो में एक प्रशिक्षण शिविर में जाने का कार्यक्रम था। नांटो अधिकारियों के मुताबिक अब इस प्रशिक्षण शिविर के रद्द होने की संभावना है।
खेल
कोविड-19 : सर्बिया की नौकायन टीम का खिलाड़ी संक्रमित

- 05 Jul 2021