अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म कम्पैनियन को बताया है कि पिछले साल उन्हें और उनके पूरे परिवार को कोविड-19 हुआ था। उन्होंने कहा, "मैं खुद को पहचान नहीं पा रही थी...लगता है (ऐसा) मुझे दी गई दवाओं और स्टेरॉयड्स के चलते हुआ था।" बकौल दीपिका, "कोविड-19 वैसे भी अजीब था...ऐसा महसूस होता है जैसे आपने पहले कभी महसूस नहीं किया।"
मनोरंजन
कोविड-19 होने के बाद मैं खुद को पहचान नहीं पा रही थी: दीपिका पादुकोण
- 08 Jan 2022