करीना कपूर इस वक्त कोरोना संक्रमित हैं और आइसोलेशन में हैं। इस वजह से उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ रहा है। करीना के अलावा अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर सहित अन्य सेलिब्रिटीज का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। सभी करण जौहर की पार्टी में शामिल हुए थे जहां से कोरोना का संक्रमण फैला। अब जब करीना आइसोलेशन में हैं तो वह अपने पति और बच्चों को मिस कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सैफ अली खान की एक फोटो शेयर की जिसमें वे सामने वाली बिल्डिंग से उन्हें देख रहे थे। अब करीना ने बच्चों को लेकर एक पोस्ट साझा किया है।
करीना अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह को मिस कर रही हैं। वह उनसे इतने दिनों से दूर हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘कोविड, मैं तुमसे नफरत करती हूं। मैं अपने बच्चों को याद कर रही हूं… लेकिन... जल्द ही... हम फिर मिलेंगे।‘ इसके साथ उन्होंने टूटे दिल का इमोटिकॉन बनाया।
इससे पहले करीना ने गुरुवार को सैफ अली खान की एक तस्वीर बालकनी से साझा की थी। उनके सामने वाली बिल्डिंग की छत पर सैफ अली खान खड़े थे और चाय पी रहे थे। इसके साथ करीना ने कैप्शन में लिखा- ‘ओके, तो तुम अभी भी हो। कोरोना काल में प्यार में। मत भूलना दोस्तों।‘
मनोरंजन
‘कोविड, मैं तुमसे नफरत करती हूं, मैं अपने बच्चों को याद कर रही हूं… करीना कपूर
- 18 Dec 2021