कीवी मुक्केबाज की कान काटने की कोशिश नाकाम, यूनुस को मिली करारी शिकस्त
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक से मंगलवार को एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया। मोरक्को के मुक्केबाज यूनुस बल्ला (91 किग्रा) ने शुरूआती मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड के बॉक्सर डेविड न्याका के कान को कान काटने की भरपुर कोशिश की। बावजूद इसके बल्ला को 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अपना पहला ओलंपिक खेल रहे न्याका क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। यह सबकुछ तीसरे दौर के मुकाबले के दौरान हुआ। तीसरे दौर में यूनुस बल्ला ने न्याका के कान के पास काटने की कोशिश की। मैच के बाद 25 वर्षीय न्याका ने कहा, 'वह (बल्ला) पूरी तरह से काटने में सफल नहीं हुआ। मेरी किस्मत अच्छी थी कि उसने माउथगार्ड पहना था और यह उतना गंभीर नहीं था। मुझे लगता है वह मेरी गाल पर काटना चाहता था।'
खेल
कीवी मुक्केबाज की कान काटने की कोशिश नाकाम, यूनुस को मिली करारी शिकस्त

- 28 Jul 2021