Highlights

धार

कुंवारी बता 1 बच्चे की मां से कराई शादी

  • 07 Dec 2022

दलाल ने 1.4 लाख रुपए लिए, थाने में मुकर गई दुल्हन
धार। उज्जैन में एक युवक के साथ धार में शादी करवाने के नाम पर धोखाधड़ी हो गई। युवक की शादी नहीं हो रही थी तो परिजनों ने एक दलाल से संपर्क किया। दलाल ने एक बच्चे की मां को कुंवारी बताकर युवक से मंदिर में शादी करवा दी। साथ ही रजामंदी से स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी भी करवाई। कुछ दिन बाद युवक के परिजनों को शंका हुई तो वे उसे लेकर थाने पहुंचे। यहां वह शादी की बात से ही मुकर गई।
पीडि़त युवक ने धार के नौगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले में दुल्हन और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई चंद्रभानसिंह चढार ने बताया कि नौगांव पुलिस की दो टीमें बड़वानी सहित खंडवा में बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
दुल्हन के बदले लिए पैसे
उज्जैन के गजनीखेड़ी के रहने वाले पीडि़त युवक ने बताया- शादी नहीं होने के कारण मेरे परिजनों ने बड़वानी के रहने वाले रुमाल सिंह से संपर्क किया था। उसने रुपए के बदले दुल्हन दिलवाने की बात कही थी। जैसे-तैसे शादी होने के कारण हमने सहमति जाहिर की। इसके बाद रुमाल सिंह ने लक्ष्मीबाई नाम की महिला से मिलवाया। करीब एक महीने पहले लक्ष्मी ने गिरजा नाम की युवती को मेरे परिवारवालों से मिलवाया।
स्टाम्प पर लिखी-पढ़ी फिर मंदिर में फेरे
मुझे गिरजा पसंद आ गई। शादी की बात तय करने के लिए युवती की मां व भाई उज्जैन पहुंचे। इसके बाद मुहूर्त के हिसाब से 17 नवंबर को मेरे और युवती के परिजन धार पहुंचे। यहां पर 50 रुपए के स्टाम्प पर लिखा पढ़ी करते हुए हम दोनों की शादी हो गई। परिजनों ने पहले हमारी कोर्ट मैरिज करवाई। इसके बाद गांव के मंदिर में समाज के कुछ लोगों के समक्ष हिंदू- रीति रिवाज से भी शादी करवाई। आरोपियों ने शादी करवाने के नाम पर हमसे एक लाख 40 हजार रुपए भी लिए।