अभिनेता जॉनी डेप ने अपने सबसे अच्छे दोस्त आइज़ैक बरूच को भेजे मेसेज में कथित तौर पर लिखा था कि उनकी पूर्व पत्नी ऐंबर हर्ड का 'शव काश किसी कार की डिक्की में सड़ता रहे'। यह बात आइज़ैक ने डेप द्वारा हर्ड के खिलाफ किए गए मानहानि के मुकदमे की सुनवाई के दौरान ज्यूरी के सामने बतौर गवाह बताई।
मनोरंजन
काश ऐंबर की लाश किसी कार में सड़े: जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी को लेकर दोस्त को भेजा था मेसेज
- 15 Apr 2022