जम्मू। किश्तवाड़ राष्ट्रीय उद्यान के आसपास के क्षेत्रों के साथ थाजवास (सोनामर्ग, अमरनाथ गुफा के आसपास) और गुरेज में हिम तेंदुओं (स्नो लेपर्ड) की मौजूदगी पाई गई है। किश्तवाड़ उद्यान में कैमरे में एक साथ दो तेंदुए देखे गए हैं, जिससे उनके मां बच्चे के होने की संभावना है। थाजवास में भी कैमरे में एक तेंदुआ आया है। गुरेज में पिछले साल के आखिर में हिम तेंदुआ फोटोग्राफी में ट्रैप हुआ था। जम्मू कश्मीर में हिम तेंदुओं की संख्या के लिए सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर करीब तीन सौ अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं।
कैमरा ट्रैप के अलावा बालों के नमूने, स्कैट और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। इसमें किश्तवाड़ उद्यान में जानवर के मल के कुछ नमूने लेकर बंगलूरू स्थित नेशनल सेंटर फार बायोलॉजिकल साइंसेस केंद्र में विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
किश्तवाड़-थाजवास और गुरेज में दिखे हिम तेंदुए
- 08 Dec 2022