Highlights

इंदौर

कुशाभाऊ ठाकरे प्रतिमा से भागीरथपुरा तक बदहाल है नदी

  • 09 Feb 2022

इंदौर। खान नदी की लालबाग से लेकर देवासघाट सुभाष मार्ग पुल तक तो सुध लेकर हालत सुधारी गई है लेकिन बड़ा पावर हाउस पुल ठाकरे प्रतिमा से भागीरथ पुरा तक नदी की बदहाली दूर नहीं की जा रही है। ऐसा लगता है कि नगर की शहर सीमा को पावर हाऊस पुल तक ही मानता है। पोलोग्राउंड से भागीरथपुरा होकर आगे शहर सीमा में नदी बदहाल है लेकिन नगर निगम प्रशासन ध्यान ही नहीं दे रहा है। एमआर फोर पर खान नदी का पुल रपट ही कहा जा सकता है। बारीश में यह बाढ़ के पानी से डूब जाता है। इसे ऊंचा उठाकर बनाने की आवश्यकता महसूस नहीं की जा रही है। पावर हाउस से भागीरथपुरा तक गरीबों मजलूमों की बस्ती है शायद इसीलिए कान्ह नदी को इस इलाके में उपेक्षित छोड़ दिया गया है। अभी ठंड का मौसम है फिर भी नदी की गंदगी में पल रहे मच्छर व डांस लोगों को मलेरिया जैसी बीमारी बांट रहे हैं।