Highlights

इंदौर

किशोरी बंधक बनाकर रेप

  • 05 Dec 2024

इंदौर। एक किशोरी को डेढ़ माह पहले एक युवक अपने साथ राजस्थान के मालपुरा ले गया। यहां पर आरोपी ने कई बार रेप किया, लडक़ी भागकर इंदौर आ गई। रात में हिंदू जागरण मंच के लोगों से संपर्क में आने के बाद वह उसे लेकर थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ रेप सहित पॉस्को एक्ट में केस दर्ज कराया हैं।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल ने बताया कि राजस्थान के मालपुरा में रहने वाले मोहम्मद शोएब सैय्यद के माता-पिता करीब डेढ़ माह पहले कनाडिय़ा इलाके में रहने वाली नाबालिग को अपने साथ ले गए। यहां पर मोहम्मद शोएब ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, मारपीट करता था। 30 नवंबर को बच्ची यहां से भागकर इंदौर आ गई। इसके बाद परिवार के लोगों को जानकारी दी। बाद में हिंदू जागरण मंच के मान सिंह राजावत ने बच्ची के परिवार ने संपर्क किया। उसे रात में थाने लेकर पहुंचे।