Highlights

इंदौर

किशोरी, युवती और महिला से हुई छेड़छाड़

  • 16 Mar 2022

इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर एक किशोरी, युवती और महिला से छेड़छाड़ के मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए हैं।
बेटमा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की किशोरी की रिपोर्ट पर छोटु मोर्य उर्फ परमहंस पिता भगवती प्रसाद, और श्याम रघुवंशी दोनों निवासी कल्याण संपत कालोनी बेटमा के खिलाफ केस दर्ज किया है। कल किशोरी गार्डन में टहल रही थी, तभी आरोपियों ने उसका हाथ पकड़कर खींचा। विरोध करने पर गालियां दी। किशोरी द्वारा हाथ छुड़ाकर जाने पर मारपीट की तथा जातिसुचक शब्द कहे। किशोरी ने घर जाकर यह बात अपने परिजनों को बताई तो वे उसे लेकर थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इसी प्रकार बाणगंगा पुलिस ने वरूण यादव निवासी गंगाबाग के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी पूर्व मे उसकी ससुराल में किराये से रहता था, जिससे उसकी बात होती थी। आरोपी ने फरियादी  को एक मोबाइल फोन दिया था, जिससे फरियादी एंव आरोपी के बीच बाते होती थी,  जिसकी सास को पता चलने पर उसने आरोपी से मकान खाली करवा लिया। कल आरोपी आया एंव महिला के घर बाहर आकर बात करने का बोला मना करने पर अश्लील गालियां दी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी आए दिन बुरी नियत से पीछा करता एंव दोस्ती करने का बोलता है। वहीं एरोड्रम थाने में एक युवती ने अजय अहिरवार के खिलाफ केस दर्ज कराया। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी स्कूल के दिनो से मुझे जानता हैं एंव बात करने का दबाव बनाकर बार-बार बुरी नियत से पीछा करता है।