Highlights

इंदौर

किशोरी से अश्लील हरकत

  • 11 Jun 2024

इंदौर। कनाडिय़ा इलाके में दुकान से दूध लेकर घर लौट रही 1& साल की किशोरी के साथ आटो रिक्शा चालक और साथियों ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक छेड़छाड़ की वारदात बिचौली मर्दाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने 1& वर्षीय पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी विकास,विशाल और रवि के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और लैगिंग अपराधों में केस दर्ज कर कार्रवाई की है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपी रास्ते में एक किराना दुकान के पास आटो रिक्शा में मौजूद थे। मुझे देखते ही तीनों आटो रिक्शा से उतरे और मेरे साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर वहीं से भाग गए।

महिला से मारपीट
इंदौर। बाणगंगा इलाके में शराबी आरोपियों ने एक महिला को गालियां दी और मारपीट कर दी। बाद में उसके घर के दरवाजे पर पथराव भी कर दिया। पुलिस के मुताबिक घटना सेक्टर ई रस्सी मैदान में हुई। पुलिस ने &5 वर्षीय पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी शिवा,राहुल और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में रनहे वाले आरोपी शराब के नशे में बैठे थे। मैं जब रस्सी पर टंगे कपड़े उठाने गई तो मुझे देखकर गालियां दी। विरोध करने पर मेरा हाथ मरोड़ दिया। इसके बाद मेरे घर के सामने आकर गालियां दी। दरवाजा बंद कर लेने पर आरोपियों ने दरवाजे पर भी पत्थर मारे।

पुलिस ने वापस करवाए ठगी के 70 हजार
इंदौर। क्रेडिट कार्ड से हुई आनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आवेदक के करीब 70 हजार रूपए वापस करवा दिए। थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक गत एक मई को आवेदक अमित प्रसाद ने एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक के साथ क्रेडिट कार्ड से 70 हजार रूपए की आनलाइन ठगी हो गई थी। पुलिस ने तकनीकी जांच करते हुए पेमेंट को रूकवा दिया और उक्त राशि को फरियादी के खाते में वापस करवा दिया। इसी तरह पुलिस ने पोर्टल से मिली शिकायत पर कार्रवाई कर चार गुम मोबाइल फोन भी बरामद कर फरियादियों के सुपुर्द किया।