Highlights

इंदौर

किशोरी से की जबदस्ती, पास्को एक्ट सहित छेड़छाड़ का केस

  • 19 Feb 2024

इंदौर। 15 साल की किशोरी से इलाके में रहने वाले आरोपी ने घर में बुलाकर जबदस्ती की। पीडि़ता की मां ने अपने बेटे के साथ मिलकर आरोपी को घर से पकड़ा। रात में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ ओर पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 15 साल की लडक़ी की मां की शिकायत पर जयसिंह उर्फ अजय पुत्र गोविंद लोधी के खिलाफ छेड़छाड़ ओर पॉस्को एक्ट सहित अन्य मामले में केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता के परिवार के मुताबिक अजय मूल रूप से देवास का रहने वाला है ओर पीडि़ता के घर के सामने रहता है। पीडि़ता की मां ने पुलिस को बताया कि वह सुंदरकांड के आयोजन में घर से बाहर गई। इस दौरान रात 10 बजे के लगभग उनकी बेटी जयसिंह के घर की तरफ जाती दिखी। बेटी को आवाज लगाई तो जयसिंह ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। तुरंत बेटे को बुलाकर दरवाजा काफी देर तक खटखटया। इसके बाद बेटी को बाहर निकाला तो वह घबराई हुई थी। बेटी ने बताया कि काम का कहकर जयसिंह ने उसे घर में बुला लिया ओर जबदस्ती कपड़े उतारने लगा। इस दौरान रोका तो जान से मारने की धमकी देने लगा। अजय ने पीडि़ता को अंदर ही बंद कर लिया। पुलिस ने जयसिंह उर्फ अजय को हिरासत में ले लिया है।