पुलिस अधिकारियों ने जाना, महिला अपराधों में नई तकनीकों एवं फोरेंसिक साक्ष्यों का महत्व
इंदौर। पुलिस मुख्यालय महिला सुरक्षा शाखा के निर्देशानुसार इंदौर पुलिस के अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कल पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के मीटिंग हाल में किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) मनीष कपूरिया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) राजेश हिंगणकर विशेष उपस्थिति में इंदौर नगरीय पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थानों के थाना प्रभारी, विभिन्न स्थानों पर पदस्थ ऊर्जा डेस्क प्रभारी एवं संबंधित स्टाफ को अतिथियों द्वारा महिला एवं बाल अपराधों में बेहतर अनुसंधान में विभिन्न प्रावधानों, नई तकनीको एवं विभिन्न साक्ष्यों का किस प्रकार से बेहतर उपयोग कर कार्यवाही की जाए इस संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर इंदौर मकरंद देऊस्कर ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों को प्राथमिकता से लेते हुए हमें संवेदनशीलता एवं मानवीय पहलुओं का ध्यान रखते हुए समानुभूति पूर्वक व्यवहार प्रदर्शित करना चाहिए।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में आए अतिथि विशेषज्ञों सभी को महिला अपराधों एवं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बारीकियों से अवगत करवाया जिसमें, एडीपीओ श्रीमती सुशीला राठौर द्वारा पॉक्सो एक्ट एवं उससे जुड़े पहलुओं के बारे में सभी को जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने सभी को महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही किसी अपराध में पीडि़ता के आने पर हम किस प्रकार का संवेदनशील व्यवहार प्रदर्शित करें और कार्यवाही में हमारी क्या भूमिका हो तथा अन्य संबंधित विभागों से भी किस प्रकार समन्वय स्थापित कर किस प्रकार बेहतर कार्रवाई की जाए इसका एक डेमो रोलप्ले भी उपस्थित प्रशिक्षुओं की विभिन्न टीम बनाकर किया गया। उक्त सफल कार्यक्रम में अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा दी गई महत्त्वपूर्ण जानकारी के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा शाखा इंदौर श्रीमती प्रियंका डुडवे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इंदौर
कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ...
- 03 Jul 2023