Highlights

रायपुर

कौशल्या मंदिर परिसर का हुआ जीर्णोद्धार, 51 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का भी अनावरण

  • 09 Oct 2021

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राम वनगमन पथ योजना पर तेजी से काम करते हुए भूपेश बघेल सरकार ने रायपुर के पास चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार कर दिया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही यह योजना भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. 
बता दें कि रायपुर से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंदखुरी भगवान राम की माता कौशल्या की जन्मस्थली है. चंदखुरी गांव में जलसेन तालाब के बीच माता कौशल्या का एक बेहद ही पुराना और दुनिया का इकलौता मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर में भगवान राम अपनी मां कौशल्या की गोद मे विराजित हैं.
करीब 15 करोड़ की लागत से इसका जीर्णोद्धार करवाया गया है. यहां भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा भी बनाई गई है जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को किया. 
माना जाता है कि त्रेतातायुगीन छत्तीसगढ़ का पुराना नाम दक्षिण कौशल और दण्डकारण्य था. भगवान राम के द्वारा अपने वनवास काल के 14 वर्षों में से एक लंबा समय छत्तीसगढ़ में व्यतीत किया गया था तथा उन्होंने छतीसगढ़ में अनेक स्थलों का भ्रमण किया था.