इंदौर। कुशवाह समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में समाजजनों ने धरती की प्यास बुझाने का अनूठा संकल्प लिया। सम्मेलन में सभी समाजजनों को संकल्प दिलाया कि वे जलपुर्नभरण में सहयोग करेंगे और जो भी समाजजन भवन अथवा या अन्य कुछ निर्माण करेंगे वह अपने यहां वाटर रिचार्जिंग की भी व्यवस्था करेंगे। सम्मेलन में जहां अनेक रिश्ते तय हुए तो वहीं सौ से अधिक पर बात भी चली।
बास्केट बॉल परिसर में आयोजित परिचय सम्मेलन में इंदौर और मध्यप्रदेश के अलावा देशभर के समाजजन अपने विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों साथ शामिल हुए और युवा वर्ग ने अपने लिए पसंद का जीवनसाथी तलाशा। समाज के अध्यक्ष त्रिलोक कुशवाह, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र दुबगे, महिला अध्यक्षा श्रीमती दीक्षा कुशवाह, राकेश कुशवाह पहलवान, रमेश कुशवाह, दिनेश कुशवाह, गोलू कुशवाह, कोषाध्यक्ष टीडी पटेल, इंदौर महानगर के युवा अध्यक्ष भवानी शंकर कुशवाह, सचिव हंसराज कुशवाह आदि के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन में युवक-युवतियों के परिजनों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, भाजपा नेता मधु वर्मा, पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण पटेल, युवा कांग्रेस नेता पिंटू जोशी भाजपा नेता जीतू जिराती आदि शामिल हुए, जिनका समाज के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
एक ओर जहां युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया तो वहीं समाज के पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं इनके परिजनों का रिश्ते तय कराने में सहयोग भी किया, जिसका परिणाम रहा कि सम्मेलन में 30 से अधिक रिश्ते तय हुए तो वहीं अन्य रिश्तों पर बात चली। सम्मेलन में समाजजनों ने एक स्वर में धरती की प्यास बुझाने के लिए जलपुर्नभरण में सहयोग और पानी बचाने का संकल्प भी लिया। आयोजन स्थल पर ही सभी समाजजनों के लिए सहभोज की व्यवस्था भी की गई। कुशवाह समाजजनों ने अनुशासित व सफल आयोजन के लिए समाज के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इंदौर
कुशवाह समाजजनों ने लिया अनूठा संकल्प, परिचय सम्मेलन में अनेक रिश्ते हुए तय, सौ से अधिक पर चली बात
- 02 May 2022