इंदौर। महू की डोंगरगांव कृषि उपज मंडी में बुधवार दोपहर में तौल कांटे में वजन कम आने के दौरान हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान कांटे संचालक का विरोध करने लगे। मौके पर पहुंची बडग़ोंडा पुलिस ओर नायब तहसीलदार शिव शंकर जारोलिया ने मामले को शांत करवाया और दोनों ही पक्षों को थाने ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर में कृषि उपज मंडी में स्थित तिरुपति तौल कांटे पर जब किसानों ने अपनी उपज का वजन करवाया तो वजन कम आने लगा जिसे देख किसान भड़क गए और हंगामा करने लगे। मौके पर मारपीट की स्थिति भी बन गई थी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार शिव शंकर जारोलिया ओर बडग़ोंडा पुलिस ने विवाद को शांत करवाया है और मामले की बारीकी से जांच के आदेश भी दिए हैं।
इंदौर
कृषि उपज मंडी में किसानों ने किया हंगामा,कम तौलने का आरोप
- 24 Mar 2022