Highlights

इंदौर

कृष्ण भक्त भारतीय वर व अमेरिकी कन्या का विवाह झमेले में

  • 01 Apr 2022

एसडीएम के समक्ष पहुंची युवती ने युवक पर लगाए आरोप
इंदौर। समीपस्थ महू के किशनगंज क्षेत्र निवासी युवक व अमेरिका निवासी युवती प्रेम प्रसंग के चलते चार अप्रैल को एक दूजे के होने वाले है, इसे लेकर पखवाड़े से मीडिया व सोशल मीडिया पर खासी हलचल है, वही इस मामले में आज नया मोड़ आ गया है, जिससे यह शादी खटाई में नजर आ रही है।
दरअसल स्थानीय निवासी इस्कान से जुड़े रजत यादव और अमेरिका न्यू जर्सी निवासी सिंथिया 2019 से सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में है, दोनों कृष्ण भक्ति के चलते एक दूसरे के नजदीक आ गए हाल ही में दोनों ने शादी का फैसला किया जिसे लेकर लगातार खबरों की हलचल जारी है। इस बीच गुरूवार को एसडीएम अक्षत जैन के पास पहुंची युवती ने अपनी पीड़ा दर्ज कराते हुए बताया कि पिछले बारह सालों से उस रजत व उसके बीच रिश्ते है। मुझसे शादी का वादा भ किया फिर कैसे अमेकिन लड़की से शादी कर रहा है। इस मामले में किशनगंज व बडग़ोंदा पुलिस के पास भी लिखित शिकायत पहुंची है। देखना होगा कि त्रिकोणीय मामले में चार अप्रैल को परिणाम क्या आता है। बहरहाल इस मामले ने युवक व उसके परिवार के सामने नया संकट खड़ा कर दिया है, जिसका पटाक्षेप किस रूप में होगा हैरत भरी हलचल जारी है।