Highlights

इंदौर

कृष्णपुरा छत्री रोड पर हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना

  • 23 Oct 2021

इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महात्मा गाँधी मार्ग(राजवाडा) मे पिछ्ले कुछ महीनो से रोड़ चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है,जिसके अंतर्गत अवरोध उत्पन्न करनेवाली दुकानों मकानो के अवैध हिस्से को तोड़ा जा रहा है।जिससे उस स्थान मे मलबा पडा हुआ है जिसे निगम द्वारा हटाया जा रहा है।इस वजह से महात्मा गाँधी मार्ग का आवागमन बंद हो चुका है।
सड़क चौड़ीकरण की वजह से महात्मा गांधी मार्ग का ट्रेफिक कृष्णापुरा छत्री की ओर डाइवर्ट कर दिया गया है,जिससे उस रोड पर पूरे समय जाम की स्थिति बनी रहती है।चूँकि समीप ही राजवाडा है और त्यौहार का समय भी है जिससे ज्यादा भीड़-भाड़ का होना स्वाभाविक है,हर किसी को जल्दी रहती है तो कहीं से भी गाड़ी निकालने की कोशिश करते है लोग ऐसी स्थिति में ट्रेफिक जाम के साथ साथ ऐक्सीडेंट की भी संभावना रहती है।सिटी,बस कारें टू व्हीलर सभी गाडियाँ उस रोड से निकल रही है,हाल ही मे किसी सिटी बस द्वारा टेलिफोन के खंबे को टक्कर मार तिरछा कर दिया गया तब से खम्बा वैसे ही है।इतना भीड़-भाड़ वाला रोड होने के बाद भी यहाँ तीन से चार ट्रेफिक पुलिस होती है जिनके लिये यहाँ का ट्रेफिक संभालना मुश्किल होता है। ये सब देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी दिन यहां कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाये।ऐसे ट्रेफिक जाम की स्थिति मे भी कुछ महानुभाव रॉन्ग साइड से आकर अपने आपको ऐसे समझते है जैसे फतह पा ली,ये नही समझ पाते की इनकी इस हरकत से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।फिलहाल यातायात विभाग को चाहिए की कृष्णापुरा छत्री रोड पर थोडा स्टाफ और बढाये ताकि वहां का ट्रेफिक सुचारु रूप से चल सके।और किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो,क्युकी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे रोड चौड़ीकरण का कार्य  कब तक चलेगा ये कह नही सकते।समय तो लगेगा ही इसलिये कुछ ऐसा इन्तजाम होना चाहिये जिससे ट्रेफिक जाम भी ना हो,और किसी प्रकार की दुर्घटना भी ना हो।