Highlights

मनोरंजन

कास्टिंग काउच: 15 मिनट में ना आऊं तो पुलिस बुला लेना, भारती सिंह ने कहा था सहेली से

  • 19 Jul 2021

पिछले कुछ दिनों से कॉमेडियन भारती सिंह सुर्खियों में छाई हुई हैं। भारती ने इधर कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर उनके फैंस दंग रह गए है। पिछले दिनों भारती मनीष पॉल के पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपने संघर्षों और लोगों के गलत व्यवहार पर खुलकर बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने इसमें ये भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कास्टिंग काउच का भी सामना किया है। इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मामला कोई नया नहीं है, आएदिन कोई न कोई एक्ट्रेस इसे लेकर खुलासे करती रहती है। तो वहीं अब कॉमेडियन ने भी बताया है कि एक आॅडिशन के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का डर सता रहा था। 
भारती सिंह ने बताया कि मुझे कपिल शर्मा से पता चला था कि वहां आॅडिशन चल रहे हैं और मैं जाने के लिए तैयार हो गई। कपिल शर्मा ने मुझे इस आॅडिशन के बारे में बताया था। मुझे पता चला कि आॅडिशन लेने वाला इंसान लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। ये बात सुनकर मैं डर गई। मैं अपनी दोस्त के साथ आॅडिशन देने के लिए गई।
भारती आगे कहती हैं, 'जाने से पहले मैंने उससे कहा कि अगर मैं 15 मिनट में न आई तो वो तुरंत पुलिस को बुला ले। मैं आडिशन देने के लिए चली गई। कमरे में मैंने एक आदमी को देखा। ये आदमी शॉर्ट और टीशर्ट में था। मुझे लगा कि ये तो पूरी तैयारी से बैठा है। उसने मुझसे पूछा कि मैं क्या कर सकती हूं।'