बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का मामला कोई नई बात नहीं है। काम देने के बहाने कई बार संघर्षरत एक्टर्स से तमाम तरह की डिमांड की जाती है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। एक अभिनेत्री ने मुंबई पुलिस से शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माता के भाई ने उन्हें काम दिलाने के बहाने गलत तरीके से झुआ और यौन संबंध बनाने के बदले (सेक्शुअल फेवर) रोल देने की बाद कही। अभिनेत्री की शिकायत के बाद आरे पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई को पुलिस ने बताया कि ‘मुंबई पुलिस ने एक फिल्म निर्माता के 35 वर्षीय भाई को संघर्षरत अभिनेत्री को गलत तरीके से छूने और काम देने के बदले यौन संबंध की डिमांड के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरे थाने में आईपीसी की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।‘ रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत मराठी सीरियल में काम करने वाली एक अभिनेत्री ने की है।
मनोरंजन
कास्टिंग काउच मामले में निर्माता का भाई गिरफ्तार
- 03 Dec 2021