टीवी अभिनेता ज़ीशान खान ने बताया है कि एक 'बड़े प्रोडक्शन हाउस' के कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें कपड़े उतारने को कहा था क्योंकि वह उनके पैर देखना चाहता था। बकौल ज़ीशान, उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। ज़ीशान के मुताबिक, "उसने...मुझसे कहा, 'आज तुम जिस सीट पर बैठे हो, वहां बहुत सारे सितारे...बैठे थे और देखो आज कहां हैं'।"
मनोरंजन
कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कपड़े उतारने को कहा था, बोला- बहुत सितारों ने किया है: ज़ीशान खान
- 11 Oct 2021