भरतपुर। भरतपुर में किसी मामले में वॉन्टेड आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर एक कांस्टेबल को बंधक बना लेने के मामले में थाना जुरहरा पुलिस ने कुंदला नगला निवासी दो आरोपियों साहबदीन मेव पुत्र हिम्मत (58 साल) और जफरुद्दीन उर्फ जफरु मेव पुत्र मोहम्मददीन (38 साल) को गिरफ्तार किया है।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि रविवार को थाना जुरहरा के कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, जितेंद्र, अजय चतुर्वेदी और महेश प्राइवेट वाहन से स्थाई वारंटी तौफीक मेव निवासी गांबड़ी की तलाश में एसएचओ जयप्रकाश के निर्देश पर निकले थे। रास्ते मे मिले संदिग्ध जावेद मेव पुत्र शेरू निवासी कुन्दन नगला को थाने लाते समय पीछे से 30-35 व्यक्ति मोटरसाइकिल से हाथों में लाठी-डंडा और सरिया लेकर आए और रास्ता रोक लिया।
पुलिस टीम के साथ गाली गलौज कर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। अजय चतुर्वेदी को पकड़कर उसके गुप्तांग में लात मार जेब से मोबाइल निकाल कर अपने पास रख लिया और उसे अगवा कर अपने साथ ले गए। इस घटना में शामिल कुन्दन का नगला गांव निवासी 22 आरोपियों और सांचौली, बामनी निवासी 1-1 आरोपी को पुलिस जाप्ते ने पहचान लिया।
साभार अमर उजाला
भरतपुर
कांस्टेबल को अगवा कर बनाया बंधक, दो आरोपी गिरफ्तार
- 22 Mar 2023