Highlights

DGR विशेष

कांस्टेबल के बदलते बोल : खींचलो फोटो डीजीपी के नाम पर है गाड़ी!

  • 30 Sep 2021

पहले डीजीपी, फिर चंदन नगर की गाड़ी बताया...
सब्जी लेने रुका कांस्टेबल गाड़ी खड़ी की रोड पर, बोला चंदन नगर थाना की गाड़ी है!
वैसे ये 'साहब'के घर की सब्जी लेने गये थे, या अपने घर की? 
इन्दौर। पूरे शहर मे जनता को जागरुक करने हेतु यातायात नियम सिखाने का प्रयास जारी है। वहीं पुलिस विभाग का यह कांस्टेबल यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आया।
सब्जी लेने के लिये गाड़ी बीच रास्ते पर खड़ी कर चले गया, जब उसे बोला गया कि गाड़ी रास्ते पर है तो कांस्टेबल के बोल कुछ इस प्रकार थे जैसे वो डीजीपी के बिलकुल खास व्यक्ति है । पहले कांस्टेबल बोलता है कि डीजीपी भोपाल के नाम पर है गाड़ी और फिर खुद ही अपने बोल बदल लेता है  कि गाड़ी चंदन नगर थाने की है। ये प्रशासन के कैसे जनसेवक जो जनता को ही परेशान करने से बाज़ नहीं आते। 
इंदौर में लगातार यातायात विभाग, यातायात सुधारने के लिये अपनी लगातार कोशिश कर रहा है। यातायात कांस्टेबल हो या फिर एसआई, लगातार अपनी कोशिशे जारी रख इंदौर को यातायात में नंबर वन बनाने में लगे है, परंतु कुछ थाने के पुलिस कर्मचारी अपनी करतूतों से बाज नहीं आते हैं ।  कई बार बिना मतलब सायरन बजा कर ध्वनि प्रदूषण करते पुलिस के ड्राईवर अपनी धाक जमाने की कोशिश करते हैं।
ऐसे तो ध्वनिप्रदूषण होने पर पुलिस-प्रशासन खुद बंद करवाने जाते है , लेकिन पुलिस विभाग के टीआई को लेने आने वाली गाड़ी में बिना अधिकारी के होते हुए ड्राईवर जनता को फटकार लगाते हैं और सायरन बजा कर निकल जाते है । 
बाजर में घूमती डीएसपी और टीआई की गाड़ी में कई बार पूरा परिवार देखा गया है कि बच्चों को अगर साइकिल लेने जाना हो या फिर वाइफ को घुमने गाड़ियां पहले पहुंच जाती है, वहीं ये बोल बदलने वाले ड्राईवर सब्जी लेने भी गाडी में अकेले देखने को मिला है। ऐसे मे अंदाजा लगया जा सकता है कि इन गाड़ियों का उपयोग कम और दुरुउपयोग ज़्यादा होता है ।