Highlights

इंदौर

कांस्टेबल पर चढ़ाई कार, पैर फ्रैक्चर, पुलिस ने इंजीनियर को किया गिरफ्तार

  • 06 Jan 2024

इंदौर। कार सवार इंजीनियर ने नशे में लसूडिय़ा इलाके में कार से जमकर उत्पात मचाया। चेकिंग के दौरान आरोपी ने कार नहीं रोकी और उल्टा रिवर्स लेकर कांस्टेबल को कुचलकर भाग निकला। उसे पकडऩे के लिए ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने कार का गेट खोला तो वह खुले गेट में ही कार दौड़ा ले गया।
रातभर चेकिंग के बाद पुलिस ने कार नंबर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह सिविल इंजीनियर है। लसूडिय़ा टीआई तारेश सोनी ने बताया कि घटना गुरुवार रात 11.30 बजे की है। देवास नाका स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पास नशे में धुत्त होकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग पॉइंट लगाया था। इसी दौरान एक सफेद कार (एमपी 09 सीयू 6088) का चालक तेज रफ्तार में आया।
कांस्टेबल मनीष पटेल व हेड कांस्टेबल अतुल शर्मा ने हाथ देकर उसे रोकना चाहा तो उसने कार धीमी की। कांस्टेबल को लगा कार रुक गई है, इसलिए वे कार के पीछे जाकर दूसरे वाहनों को रोकने के लिए खड़ा हो गया। इसी दौरान कार चालक ने कार रिवर्स ली और कांस्टेबल को रौंदते हुए रॉन्ग साइड से भाग निकला। हादसे में कांस्टेबल मनीष पटेल का पैर फ्रैक्चर हुआ है।
शुक्रवार रात पुलिस ने आरोपी कार चालक को नंबर के आधार पर ट्रेस किया तो पता चला वह हरमंत उर्फ सन्नी पिता शिवराज कौशल निवासी तुलसी नगर है। वह नशे में था। पुलिस चेकिंग में पकड़े जाने के डर से भागना कबूल किया है। आरोपी हरमंत सिविल इंजीनियर है। इसके पिता खाचरोद के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर हैं। आरोपी की कार भी जब्त की है।
कांस्टेबल को लेकर अस्पताल दौड़े टीआई
टीआई तारेश सोनी ने जैसे ही कांस्टेबल को देखा, वे उसे उठाकर पुलिस गाड़ी में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। उसी दौरान हेड कांस्टेबल ने कार का गेट खोल दिया, लेकिन वह फिर भी नहीं रुका।