इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में एक किसान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । उसके बेटे का आरोप है कि जिस युवक को प्लॉट बेचा था वह पैसा नहीं दे रहा था और पुलिस में झूठी शिकायत कर लगातार परेशान कर रहा था । वहीं एरोड्रम इलाके में एक छात्र ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम लीलाधर पिता छोगालाल निवासी ग्राम माचला तेजाजी नगर है । लीलाधर के बेटे रितेश ने बताया कि कल दिन में लीलाधर ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह पेशे से किसान थे। बेटे रितेश का आरोप है कि लीलाधर ने एक प्लॉट जितेंद्र चौहान नामक व्यक्ति को बेचा था। उससे ?500000 लेना थे। लेकिन जितेंद्र चौहान पैसे नहीं दे रहा था। और प्लॉट की रजिस्ट्री का दबाव बना रहा था । इसके लिए उसने तेजाजी नगर थाने में झूठी शिकायत भी की थी। इस मामले की पुलिसकर्मी प्रदीप पटेल जांच भी कर रहे थे । रितेश के अनुसार उसके पिता लीलाधर इसी वजह से परेशान थे। कल उन्होंने अपनी जान दे दी तेजाजी नगर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
उधर, एरोड्रम इलाके में रहने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है प्रेम प्रसंग के चलते एक थानेदार लगातार उसे धमका रहा था इसी से वह आहत था मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आकाश बढिय़ा निवासी विजय श्री कॉलोनी एरोड्रम है कल उसने फांसी लगा ली आकाश का भाई पटवारी है जबकि उसकी मां चंद्र नगर थाने में नगर सेना में है पिछले दिनों आकाश और एक युवती लापता हो गए थे बाद में दोनों पुलिस के समक्ष पेश भी हो गए इधर चर्चा है कि लड़की के एक रिश्तेदार इंदौर पुलिस में थानेदार के पद पर पदस्थ है वह लगातार आकाश और उसके परिवार वालों को धमकी दे रहे थे जिसकी वजह से आकाश परेशान था फिलहाल एरोड्रम पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
इंदौर
किसान और छात्र ने लगाई फांसी
- 17 Feb 2022