Highlights

देश / विदेश

किसानों का चक्काजाम -  मेट्रो स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट बंद

  • 06 Feb 2021

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा किसानों ने आज देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. इस दौरान एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी आवश्यक सेवाओं को नहीं रोका जाएगा. चक्का जाम दोपहर 12 बजे शुरू होगा और तीन बजे एक मिनट के लिए वाहनों के हॉर्न बजाकर खत्म किया जाएगा.
अभी तक दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद हो चुके हैं हैं. इनमें लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ और सेंट्रल सेक्रेटिएट के अलावा विश्वविद्यालय के नाम शामिल हैं. आज सुबह किए ट्वीट में डीएमआरसी ने आईटीओ, मंडी हाउस और दिल्ली गेट के एंट्री-एग्जिट गेट बंद किए जाने की सूचना दी थी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अभी-अभी एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मंडी हाउस, आईटीओ और दिल्ली गेट के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं.
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 26 जनवरी की हिंसा और किसानों के चल रहे प्रोटेस्ट को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है और कहा है कि अमरिंदर सिंह ने बॉर्डर पर जाकर किसानों का एक बार हालचाल तक नहीं लिया. अमरिंदर सिंह की नालायकी की वजह से ये सब हुआ. साल 2019 से बिल बन रहा था, तब पैरवी हुई होती तो आज ये नहीं होता. हरसिमरत कौर बादल ने ये भी कहा कि कैप्टन साहब अपने फार्म हाउस से बाहर निकलें और लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि गलतफहमियां सरकार को हैं और इन्हें दूर किए जाने की कोशिशें होनी चाहिए.
दिल्ली-एनसीआर में किसानों के चक्का जाम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है. गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए स्थिति को मॉनिटर किया जा रहा है. दिल्ली-पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और रिजर्व पुलिस बल के करीब 50 हजार जवानों को स्थिति संभालने के लिए तैनात किया गया है.
दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री और रिजर्व फोर्स के लगभग 50 हजार जवान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तैनात किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी के करीब 120 मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है जिससे वो कोई भी गड़बड़ी होने की स्थिति में एंट्री और एग्जिट गेट को जरूरत पड़ने पर तुरंत बंद कर सकें.
चक्का जाम पर किसान संगठनों में मतभेद देखा जा रहा है. जहां राकेश टिकैत ने कहा है कि दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में जाम नहीं होगा वहीं बड़े किसान नेता श्रवण सिंह पंधेर ने कहा है कि बाकी किसान संगठन यूपी उत्तराखंड में जाम कर सकते हैं. बता दें कि किसानों के चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कई लेयर की सुरक्षा के तहत दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात हैं.
आज किसानों के चक्का जाम में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए दिल्ली पुलिस तो मुस्तैद है ही, उनका साथ देने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को दिल्ली के कई इलाकों में तैनात किया गया है. इन इलाकों में दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर भी हैं.
credit - एबीपी न्यूज़