नोएडा। किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान से नोएडा के बॉर्डर पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ गई है। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों के सोमवार को दिल्ली कूच के लिए महामाया फ्लाईओवर के नीचे इकठ्ठा होकर आगे बढ़ेंगे। किसानों के प्रदर्शन के चलते कई रास्तों पर वाहन चालकों को लंबे जाम में फंसना पड़ सकता है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन योजना तैयार की है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से किसान दोपहर करीब 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के नीचे एकत्रित होंगे। टैक्टर-ट्रॉली, गाड़ियों में सवार होकर किसान नोएडा पहुंचेंगे। ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से लेकर नोएडा के कुछ हिस्सों में जाम लग सकता है। नोएडा को दिल्ली जाने वाले तीन मुख्य रास्ते कालिंदी कुंज, डीएनडी व चिल्ला बॉर्डर किसानों के एकत्रित होने वाले रास्ते से ही लिंक है। ऐसे में वाहन चालकों को लंबे जाम में परेशान होना पड़ सकता है।
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के रास्तों में बदलाव की योजना तैयार की है। इस बारे में डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए योजना की तैयार कर ली गई है। जैसे-जैस किसानों की भीड़ बढ़ेगी उस हिसाब से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। व्यवस्था संभालने के लिए मौके पर व आसपास के रास्तों पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
किसानों का दिल्ली कूच ऐलान, यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन योजना तैयार की
- 02 Dec 2024