Highlights

बैतूल

किसान के बेटे को अमेरिका में मिला 15 लाख का पैकेज

  • 12 Jul 2022

बैतूल।  बेरोजगारी और अवसरों की कमी का रोना रोने वाले नौजवानों के सामने पुसली के एक युवक ने मिसाल पेश की है। पुसली गांव के केवल 23 साल के अश्विनी नरवरे ने 15 लाख सालाना के पैकेज वाली नौकरी हासिल करके कामयाबी हासिल की है। आठनेर के समीप पुसली गांव के रहने वाले अश्विनी नरवरे ने गुवाहाटी आईआईटी से एमटेक करके यह कामयाबी हासिल की है।
कंप्यूटेशनल मैकेनिक्स में अच्छे नंबर से एमटेक करने के कारण उनका चयन एक अमेरिकन कंपनी बीए कंटीनम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 15 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर दिया है। उनकी इस कामयाबी से पुलसी गांव में सभी लोग काफी खुश हैं। आरटीओ में कार्यरत अश्विन के मामा अलकेश झाड़े ने बताया कि शुरू से ही अश्विन मेहनती और लगनशील रहे हैं।
इसी के बल पर गेट की परीक्षा गांव में रहकर ही उन्होंने पास की थी। गुवाहाटी में संघर्ष के दो साल बिताने के बाद उन्होंने सफलतापूर्वक पढ़ाई पूरी की अब वे नौकरी के लिए चेन्नई रवाना हो गए हैं। ज्ञात हो कि अश्विन के पिता एक किसान हैं और उन्होंने ग्रामीण अंचल से पढ़ाई करके ही यह मुकाम हासिल किया है।