चयन होने पर बोले आशुतोष- ये कड़ी मेहनत और परिवार के सपोर्ट का परिणाम
सीहोर। सीहोर के टिटोरा गांव में रहने वाले किसान परिवार के बेटे डीएसपी पद पर चयनित हुए है। बेटे के डीएसपी बनने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और सभी लोग बेटे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ग्राम टिटोरा में रहने वाले आशुतोष त्यागी महज 25 साल की उम्र में डीएसपी के पद के लिए चुने गए हैं। डीएसपी बने आशुतोष त्यागी ने बताया कि उनके डीएसपी बनने का पूरा श्रेय परिवार को जाता है। उनके दादा, पिता और चाचा ने कड़ी मेहनत करने के लिए उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया और उसी का फल है कि वो आज वह डीएसपी बन गए हैं।
आशुतोष ने बताया कि डेढ़ साल पहले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर भी उनका चयन हो गया था और वो उसी पोस्ट पर काम कर रहे थे।
आशुतोष ने मिडिल स्कूल की पढ़ाई गांव में ही की और आगे की पढ़ाई सीहोर से की। फिर बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के लिए इंदौर के कॉलेज में दाखिला लिया और और उसके साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी लगातार करने लगे।
4 साल बाद जारी हुआ रिजल्ट
बता दें कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया है। इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अभ्यर्थी पिछले 4 साल से कर रहे थे। देर रात जारी हुए रिजल्ट एमपीपीएससी ने केवल 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी कर की गई है, जबकि 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों के नाम होल्ड कर दिए हैं। घोषित नतीजों में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 कोषालय अधिकारी समेत वाणिज्यिककर अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंजीयक जैसे पदों के लिए घोषणा की गई है।
सीहोर
किसान का बेटा बना डीएसपी
- 28 Dec 2023