महिला के साथ भी लूट करके भागे बाइक सवार बदमाश
इंदौर। गांधीनगर में एक किसान का रूपए से भरा बैग चोरी हो गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। किसान बैक में किसानों के लिये चलाई जा रही योजना की जानकारी लेने पहुंचा था। इस दौरान वह फोटो कॉपी कराने बाहर दुकान पर गया। यहां से उसका बैग गायब हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किसान अशोक कुमार घोडेला निवासी सी स्कीम नंबर 99 की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरी के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अशोक ने बताया कि वह नर्मदा झाबुआ बैक गांधी नगर गए थे। यहां किसान क्रेडिट कार्ड की उन्हें जानकारी लेना थी। बैक से कुछ डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी के लिये बोला था। तब वहां से निकलकर बाहुबली नगर में रोहित फोटो कॉपी पर पहुंचा। यहां काले रंग का बेग जिसमें छोटे रंग का हेड बैग था। उसमें 1 लाख 32 हजार रूपए नकदी,बैक की दो पास बुक,दो चेक बुक,दो एटीएम कार्ड और आधार कार्ड रखा हुआ उनके पास था। फोटो कॉपी कराने के दौरान बैग को नीचे रखा। जल्दबाजी में वह फोटो कॉपी लेकर निकल गए। कुछ देर बाद उन्हें बैग का ध्यान आया। वह फोटो कॉपी की दुकान पर पहुंचा। वहां कर्मचारी विनोद प्रजापत मिला। उससे बैग के लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने इनकार किया। इसके बाद वहां से निकलकर अन्य जगह पर बैग ढूंढा। बाद में पुलिस को सूचना की।
पंप कर्मचारी महिला से पर्स लेकर भागे बाइक सवार
संयोगितागंज में बाइक सवार बदमाश एक महिला के हाथ से उसका बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक संगीता नाम की महिला ने थाने जाकर बताया कि वह पंप पर काम करती है। एक दिन पहले रात में अपने साथी के साथ घर जा रही थी। नौलखा चौराहे पर पल्सर बाइक पर आए बदमाशों ने उसके हाथ से पर्स छीना और लेकर फरार हो गए। पर्स में 25 सौ रूपए नकदी और आधार कार्ड और पैन कार्ड रखा हुआ था।
इंदौर
किसान का रुपए से भरा बैग उड़ाया
- 09 Aug 2024