Highlights

इंदौर

किसान को वापस दिलाए 81 हजार रुपए

  • 21 Jan 2022

इंदौर। सायबर हेल्प लाइन पर एक किसान से 81 हजार रुपए की आन लाइन की शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने किसान के 81 हजार रुपए रिफंड करवाए। किसान ने हेल्प लाइन पर शिकायत की थी। इसके बाद फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा किसान आवेदक ओमप्रकाश सीसोदिया निवासी- हातोद इंदौर से जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक के खाते में किसान योजना का पैसा जमा करने के  लिये फोन आया और फर्जी लिंक भेजकर फोन पे पर बैलेंस चैक करने को कहा जो कि आवेदक के व्दारा यूपीआई पिन दर्ज करने पर आवेदक के साथ 81000/- रुपये की आँनलाइन ठगी हो गई । क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फोन-पे व संबधित बैंक से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 81,000/- रुपए स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति व्दारा भेजी गयी लिंक पर क्लिक ना करें एवं अपना गोपनीय यूपीआई पिन किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर दर्ज न करें, खाते में पैसा जमा होते समय किसी भी प्रकार के गोपनीय पिन की आवश्यकता नहीं होती है, किसी भी प्रकार का लालच देने पर बहकावे में न आवें, इस तरह की घटना घटित होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाने पर या क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाईन नंबर 704912-4445 पर सूचित करें।