Highlights

बाबा पंडित

किसी से भी कभी अपनी तुलना नहीं करें

  • 14 Dec 2021

कुछ लोग अपनी पढाई 23 साल की उम्र में पूर्ण कर लेते हैं मगर उनको कई सालों तक कोई अच्छी नौकरी नहीं मिलती...
कुछ लोग 25 साल की उम्र में किसी कंपनी के सीईओ बन जाते हैं और 50 साल की उम्र में पता चलता है वह नहीं रहे...
जबकि कुछ लोग 50 साल की उम्र में सीईओ बनते हैं और 90 साल तक आनंदित रहते हैं...
अतिउत्तम आय के साधन होने के बाद भी कुछ लोग अभी तक अविवाहित हैं और कुछ लोग बिना आजीविका के भी विवाह कर चुके हैं और कामकाज वालों से ज़्यादा खुश हैं...
बराक ओबामा 55 साल की उम्र में रिटायर हो गये... जबकि ट्रंप ने 70 साल की उम्र में शुरुआत की थी। बाईडन की उम्र इससे भी अधिक है...
कुछ लोग परीक्षा में फेल हो जाने पर भी मुस्कुरा देते हैं, और कुछ लोग एक नंबर कम आने पर भी रो देते हैं...
किसी को बिना प्रयास के भी बहुत कुछ मिल गया और कुछ सम्पूर्ण जीवन बस एड़ियां ही रगड़ते रहे...
इस दुनिया में हर व्यक्ति अपने टाइम ज़ोन के आधार पर काम कर रहा है...
प्रथम दृष्टया हमें ऐसा लगता है कि कुछ लोग हमसे बहुत आगे निकल चुके हैं, और कभी ऐसा भी लगता हो कि कुछ हमसे अभी तक पीछे हैं...
लेकिन हर व्यक्ति अपनी अपनी जगह ठीक है,अपने अपने समय के अनुसार ...
किसी से भी कभी अपनी तुलना मत कीजिए !
अपने टाइम ज़ोन में रहें,प्रतीक्षा कीजिए और धैर्य रखिए...
ना ही आपको देर हुई है और ना ही जल्दी।
परमपिता परमेश्वर ने हम सबको अपने हिसाब से डिजा़इन किया है। वह जानता है कौन कितना बोझ उठा सकता है, किस को, किस समय, और क्या देना है।
विश्वास रखिए परमपिता परमेश्वर की ओर से हमारे लिए जो भी फैसला किया गया है, वह सर्वोत्तम ही है ।
-बाबापण्डित (http://www.babapandit.com)