ग्वालियर/झांसी। छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से लौट रहे ग्वालियर के श्रद्धालुओं की बस उत्तर प्रदेश के झांसी में हादसे का शिकार हो गई। सोमवार सुबह हुए एक्सीडेंट में एक महिला श्रद्धालु और बस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 14 यात्री घायल हैं।
झांसी में मेडिकल बायपास पर बस के आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बस अनियंत्रित होकर ड्राइवर साइड से ट्रक में घुस गई। ठीक इसी समय पीछे से आ रहा मिनी ट्रक भी टकरा गया। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। घायलों को मेडिकल कॉलेज, झांसी में भर्ती कराया गया है। घायल महिला यात्री ने बताया कि बस मालिक ने जल्द लौटने का दबाव बनाया तो हमें कोहरे में निकलना पड़ा।
यात्री सो रहे थे, अचानक तेज धमाका हुआ
एक अन्य घायल कशिश शर्मा (40) ने बताया, ह्यमैंने 3 महीने पहले बागेश्वर धाम में गुरुजी से दीक्षा ली थी। हम टूरिस्ट बस किराए पर लेकर रविवार को बागेश्वर धाम पहुंचे। शाम को लौटना था, लेकिन रात वहीं रुकने का प्लान बन गया। बस मालिक से बात की तो वह रुकने के लिए तैयार नहीं हुआ। अनुरोध करने पर 7 हजार रुपए एक्स्ट्रा ले लिए। इसके बाद वह सुबह 10 बजे तक ग्वालियर आने का दबाव बनाने लगा। मजबूरन हम लोगों को सुबह 3 बजे कोहरे में ग्वालियर के लिए निकलना पड़ा।
हादसे में इनकी गई जान
बस ड्राइवर जितेंद्र (32) पिता रामहेत, निवासी ग्वालियर
श्रद्धालु राजेश्वरी पथिक (58) पत्नी एमके पथिक, निवासी ग्वालियर
ये यात्री हुए घायल-
हादसे में राजेश्वरी की बेटी विनीता (28), ग्वालियर निवासी कशिश शर्मा (40), उनके पति अमित शर्मा (45), बेटा यश शर्मा (17), कशिश की गुरु बहन महाराष्ट्र निवासी आरती गंगौती (47), पप्पू महाराज (26), ग्वालियर निवासी सुनीता (40), राधा जादौन (66), दिनेश अग्रवाल (34), प्रेमिका भदौरिया (32), प्रियंका जादौन (29), रमा देवी (50), ग्वालियर के बानमोर निवासी राजेश गोले (48), उनकी पत्नी लक्ष्मी (47) घायल हो गए। विनीता की बेटी प्रदन्या (2), आराध्या शर्मा (11) और प्रियंका के बेटे किट्?टू जादौन (9) को चोट नहीं आई।
ग्वालियर
कोहरे में बस समेत 3 वाहन टकराए, दो की मौत, बागेश्वर धाम से ग्वालियर लौट रहे थे श्रद्धालु
- 26 Dec 2023